INDvENG 2017 : सुरेश रैना के छक्का जड़ने पर 6 वर्षीय बालक हुआ चोटिल

फोटो साभार : एएनआई ट्विटर

भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 75 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 63 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 202 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। हालांकि, दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में एक 6 वर्षीय बालक चेहरे पर मुस्कान लेकर घर नहीं लौटा क्योंकि रैना द्वारा जड़ा एक छक्का उसके बाएं पैर की जांघ पर जाकर लगा। उस नन्हें बालक को हल्का दर्द हुआ, लेकिन मैदान पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि यह चोट तब ज्यादा गंभीर हो जाती अगर गेंद उसके जांघ की जगह सिर या फिर गर्दन पर लगती। 6 वर्ष का बालक इतना मजबूत नहीं था कि ऐसी चोट सह पाता। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डॉक्टर मैथ्यू चंडी ने कहा, 'सतीश नामक बालक को बाएं पैर की जांघ में चोट आई जब रैना ने एक छक्का जमाया। उन्हें कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के मेडिकल सेंटर में ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया।' [caption id="attachment_89494" align="alignnone" width="510"] फोटो साभार : एएनआई ट्विटर[/caption] चोटिल युवा का स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में ले जाकर इलाज किया गया और कुछ देर के बाद वो स्टैंड्स में लौटकर पूरा मैच देखने लगा। डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक युवा फैन ने गेंद लगने के बाद हलके दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे फर्स्ट एड दिया गया। 10 मिनट के बाद 6 वर्षीय बालक ने दर्द में आराम बताकर शेष मैच देखने की इच्छा जताई। डॉक्टर ने भी उसे निराश नहीं किया और स्टैंड्स में बैठकर भारत को मैच जीतते देखने की इजाजत दी। भारत ने सुरेश रैना, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की दमदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम एक समय 2 विकेट पर 119 रन के स्कोर के साथ सुखद स्थिति में थी। मगर युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट को आउट करके मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। युजवेंद्र चहल की फिरकी का फिर ऐसा जादू चला कि मेहमान टीम के 8 बल्लेबाज सिर्फ 8 रन जुटाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की टीम 127 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही मैच और सीरीज गंवा बैठी। लेग स्पिनर चहल ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्हें मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor