भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टेस्ट की पांच महत्वपूर्ण बातें

a571e1891323b45a0c8f730858f1a17e-1481524074-800
#4 जेनिंग्स की शानदार शुरूआत
a92d9bb5c4b88e9046b692e47a50e8d0-1481524152-800

केटन जेनिंग्स ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही घूमती गेंदों का बखूबी सामना करते हुए बेहतरीन शतक बनाया। अपने शानदार फुटवर्क और डिफेंस के जरिए जेनिंग्स ने कई खूबसूरत शॉट्स खेले और पहले ही मैच में सैकड़ा जड़ा। एलिस्टेयर' कुक के जल्दी ऑउट होने के बाद जेनिंग्स ने इंग्लैंड की शुरूआत को ठोस बनाया। हांलाकि पहली पारी में शानदार खेल के बाद जेनिंग्स दूसरी पारी में बिना रन बनाए ही आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया। पहले ही मैच में यह शानदार प्रदर्शन उनके टेस्ट कैरियर के भविष्य के लिए काफी अच्छा हो सकता है। हांलाकि इतनी जल्दी कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा। इसमें कोई शक नहीं कि जेनिंग्स के रूप में इंग्लैंड को एक अच्छा ओपनर बल्लेबाज मिल सकता है। एलिस्टेयर कुक की तरह जेनिंग्स भी कम उम्र में ही टेस्ट मैच में अपनी खास जगह बना सकते है। हांलाकि इसके लिए जेनिंग्स को अभी युवा हसीब हमीद की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।