Ad
इंग्लैड के खिलाफ भारत की शानदार जीत में एक और बल्लेबाज मुरली विजय का भी अहम योगदान रहा। अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी से मुरली विजय की खासे प्रभावी रहे हैं। कठिन परिस्थितियों के बीच मुरली विजय अपने डेब्यू मैच में ही बेहतरीन शतक बनाया था। हांलाकि राजकोट में शानदार शतक बनाने के बाद अगली पांच पारियों में विजय को अपने फॉर्म के लिए काफी जूझना पड़ा। आखिर में वानखेड़े के मैदान में सकारात्मक दृढसकंल्प के साथ बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स का डट के सामना किया और बेहतरीन शॉट्स लगाए। पहली पारी में इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में खेल रहे मुरली विजय क्रीज पर डटे रहे और शानदार शतक बनाया जिसने भारत के पारी की मजबूत नींव रखी।
Edited by Staff Editor