12 मैंचों में कुल 10 विकेट लेने के साथ भारत में अश्विन का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। दोनों पारियों में अश्विन ने 6-6 विकेट अपने नाम किए। जिसकी मदद से इंग्लैड की टीम ने टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए। अच्छी फिल्डिंग के बीच अश्विन ने धैर्य और आक्रमकता के साथ इंग्लैंड की कमजोरियों पर हमला कर शानदार गेंदबाजी की। अपनी गेंदबाजी के दौरान अश्विन एक तरह से कप्तान के जैसे हो गए थे क्योंकि कोहली ने अश्विन को अपने हिसाब से फिल्डिंग लगाने की खुली छूट दे दी थी और इस छूट का बखूबी फायदा उठाते हुए अश्विन ने इंग्लैंड के कई विकेट झटके। पहली पारी में अश्विन ने रूट को जिस प्रकार आउट किया उससे युवा स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। तमिलनाड़ु के इस स्पिनर को भारत में रोकना अब असंभव सा हो गया है जो घूमती पिचों का बखूबी फायदा उठाता है। नि:संदेह वानखेड़े में किसी स्पिनर का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।