ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप 2018: नेपाल को हराकर भारत सेमीफाइनल में

पांचवें नेत्रहीन क्रिकेट विश्वकप के मैच में भारत ने नेपाल को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अजमान के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में नेपाल की टीम 37.5 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने महज 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

मैन ऑफ़ द मैच अजय गरिया ने 29 गेंदों में 54 रन बनाए, इसमें 6 चौके शामिल थे। महेंदर ने भी 30 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। रामदीन ने भी 23 गेंदों में 38 रन बनाए। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 17 जनवरी को बांग्लादेश से होगा।

एक तरफ पाकिस्तान की सीनियर टीम न्यूजीलैंड से हार रही है, तो अंडर 19 विश्वकप में अफगानिस्तान से उनको हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ उनकी ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 393 रनों के बड़े अंतर से हराया है। उनके बल्लेबाज आमिर अशफाक ने 208 रन बनाए। पाक ने 40 ओवर में 563/4 का स्कोर खड़ा किया। सना ने 143 और हारून ने भी 105 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 170 रनों पर आउट हो गई।

श्रीलंका की टीम ने भी नेपाल के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 494 रन बनाए। दिमिथु ने नाबाद 168 रनों की पारी खेली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications