अजिंक्य रहाणे का मानना है कि कैरिबियाई जमीन पर आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को धीमी और घुमाव लेने वाली पिच पर खेलना पड़ सकता है और उनकी टीम इस बात का ध्यान रखकर ही तैयारी कर रही है। हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे, जिसमें भारतीय स्पिनरों ने 16 विकेट लिए। अगर अभ्यास मैच जैसी पिच हर जगह रही तो स्पिनर्स की तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और रवीन्द्र जडेजा जल्दी विकेट लेने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। विज्डनइंडिया ने रहाणे के हवाले से कहा, 'बल्लेबाजी इकाई के लिए धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन एक बार आप क्रीज पर जैम जाए तो तो हर सत्र में ध्यान बरकरार रखना जरुरी है क्योंकि हमें अपने गेंदबाजों को समय देना जरुरी है। इस तरह की पिचों पर 20 विकेट लेना आसान नहीं है। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें जिम्मेदारी उठाना होगी और मुझे लगता है कि एक या दो बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलना जरुरी होगा।' कोच कुंबले के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा, 'वह टीम को अच्छी तरह संभाल रहे हैं। हम उन्हें कोच के रूप में पाकर बहुत खुश हैं क्योंकि उनका अनुभव हमें भारतीय टीम के रूप में आगे ले जाएगा। वह इन तीन सप्ताहों में शानदार रहे। कैंप के दौरान उनकी सलाह हमारे लिए लाभदायक साबित हो रही है।' वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई को एंटीगुआ में खेलेगी।