भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में पाकिस्तान से काफ़ी बेहतर है: सौरव गांगुली

न्यूज़ीलैंड को 178 रनों से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ के साथ साथ टेस्ट में नंबर-1 का स्थान भी पक्का कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ैन्स रैंकिंग में टॉप पर आने के बाद भले ही ख़ुश हैं, लेकिन सौरव गांगुली की नज़र में रैंकिंग कुछ ज़्यादा महत्व नहीं रखती है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर-1 बनी टीम इंडिया के बारे में कहा कि विराट कोहली के नेतृ्त्व वाली इस टीम का मिस्बाह-उल-हक की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से कोई मुक़ाबला नहीं है। "मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक़्त भारत के आस पास भी है, टीम इंडिया पाकिस्तान से कहीं आगे है। लिहाज़ा, हमें इन दो देशों के बीच तुलना बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। मुझे तो यक़ीन नहीं होता कि पाकिस्तान कैसे नंबर-1 टेस्ट बन गई, इसलिए हमें नंबर-1 बनने पर उतना ख़ुश नहीं होना चाहिए। मेरी नज़र में असली नंबर-1 वह है जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में हराकर आए। '' :सौरव गांगुली (साभार: इंडिया टुडे) दादा ने कोहली की कप्तानी की तारीफ़ करने के साथ साथ ये भी कहा कि उनकी असली परीक्षा विदेशी दौरों पर होगी। ''कोहली ने बहुत ही कम समय में काफ़ी जीत दर्ज कर ली है, और भारत को उनकी कप्तानी में अगले 11 टेस्ट भी घर में ही खेलने हैं, ऐसे में विदेशी धरती पर जीत दर्ज करना कोहली की असली प्रतिभा को सामने लाएगा।" भारत को लगातार अभी अपने घर में ही मेज़बानी करनी है, लेकिन 2018 भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है जब टीम इंडिया को दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेलने जाना है। जबकि न्यूज़ीलैंड के बाद 5 टेस्ट मैचों के लिए इस साल इंग्लैंड भारत दौरे पर आएगी और फिर 1 टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की भी भारत को मेज़बानी करनी है। 2017 फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी 4 टेस्ट मैचों के लिए भारत दौरे पर आ रही है।