भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने इवेंट के दौरान कहा कि अगले साल होने वाले विश्वकप को जीतने के लिए भारत की टीम सबसे प्रबल दावेदार है। मौजूदा भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में मजबूत नजर आ रही है, जिससे टीम को काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम अगले साल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में भी कामयाब हो सकती है। सहवाग ने इवेंट के दौरान मौजूदा टीम की काफी तारीफ की और कहा, "हमारी टीम के पास काबिलियत है कि विदेशों में जाकर जीत हासिल कर सकते हैं। हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने से चूक गए, नहीं तो हम इतिहास रच देते। यह टीम किसी भी परिस्थिति में अच्छा करने का माद्दा रखती है।" वीरेंदर सहवाग भारतीय टीम के सबसे सफल और आक्रमक सलामी बल्लेबाजों में से एक थे, उनकी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाज खौफ खाते थे। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं। इस इवेंट के दौरान वीरेंदर सहवाग ने ग्रेग चैपल विवाद को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उनके मुताबिक साल 2005 में जिम्बाब्वे दौरे के समय जब उस समय के टीम के कोच ग्रेग ने सौरव गांगुली की शिकायत बीसीसीआई से की थी, तो वो वहां मौजूद थे और उन्होंने सौरव को इस बात की जानकारी भी दी थी। "मैं हमारी फील्डिंग के बीच में जब वापस डगआउट में गया, तो मैंने देखा था कि ग्रेग चैपल, बीसीसीआई को एक मेल कर रहे हैं। मैं वो कंटेंट नहीं देख पाया, लेकिन मुझे लगा यह कोई गंभीर मामला है। इसी वजह से मैंने सौरव को इसके बारे में बताया।" वीरेंदर सहवाग इस समय किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं और अबतक टूर्नामेंट में पंजाब का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। टीम ने खेले 4 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।