4. भारत बनाम न्यूजीलैंड, 1999 मोहाली टेस्ट
1999 की बात है जब कीवीयों की टीम भारतीय दौरे पर आई थी। पहला टेस्ट मैच मोहाली में था। यहां की नम पिच पर भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हद तो यह थी की उसके मात्र तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके। इसमें सबसे ज्यादा रन जवागल श्रीनाथ (20) ने बनाए थे।
हालांकि भारत इस मैच में हारा नहीं लेकिन इसके पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। श्रीनाथ ने इस पारी मेें छह विकट लिए और इसके बाद दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने शतकीय पारी खेली थी। पहला पारी में डीजे नीस ने भारत के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
Edited by मयंक मेहता