1 भारत बनाम पाकिस्तान, चेन्नई 1999
Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्वता किसी से छुपी नहीं है। चेन्नई में भारत-पाक के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा था। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 271 रन बनाने थे। हालांकि वसीम अकरम, वकार युनुस के साथ ही सकलैन मुश्ताक की धारदार गेंदबाजी के आगे भारत के शीर्ष क्रम ने घुटने टेक दिए। महज 82 रन पर भारत के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर और नयन मोंगिया पर थी। इन दोनों ने 136 रन की साझेदारी की लेकिन यह भारत के लिए नाकाफी रहा। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मोंगिया पवेलियन लौट गए लेकिन सचिन जमे रहे। जब भारत को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी तब सचिन भी आउट हो गए। इसके बाद महज चार के भीतर तीन विकेट चले गए। भारत इस मैच को 13 रन से हार गया।
Edited by Mayank Mehta