भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा-मुझे नहीं है इसका कोई पछतावा

Australia v India - Game 5 - Source: Getty
Australia v India - Game 5 - Source: Getty

Rishi Dhawan announced his Retirement : भारत के लिए खेल चुके फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऋषि धवन अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। हालांकि रेड बॉल क्रिकेट जरूर इस रणजी ट्रॉफी के अंत तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपने संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने संन्यास को लेकर उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है।

ऋषि धवन की अगर बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए भी वनडे और टी20 में खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में एम एस धोनी की कप्तानी में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 4 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला था। दोनों ही फॉर्मेट में उन्हें कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली और वो सिर्फ एक-एक विकेट ही ले पाए। इसी वजह से ही साल 2016 में ही उनके इंटरनेशनल करियर का अंत भी हो गया। इसके बाद ऋषि धवन को दोबारा इंडियन टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले 9 साल से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ऋषि धवन ने भारतीय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से लिया संन्यास

अब ऋषि धवन ने भारतीय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा,

काफी भारी मन के साथ, हालांकि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है, मैं भारतीय क्रिकेट (लिमिटेड ओवर) से संन्यास का ऐलान करता हूं। इस खेल ने पिछले 20 साल से मेरी जिंदगी को परिभाषित किया है। इस खेल का मैंने पूरा लुत्फ उठाया और इससे मेरी अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी। मैं इस मौके पर बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का आभार प्रकट करता हूं। काफी नीचे से शुरुआत करने के बाद मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया जो मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही। क्रिकेट मेरा जज्बा और हर सुबह उठने की वजह रही है।

आपको बता दें कि ऋषि धवन को भले ही इंटरनेशनल लेवल पर वो सफलता नहीं मिली लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जरूर सफलता के झंडे गाड़े थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications