दिलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया ग्रीन की पहली पारी 157 रनों पर सिमटी, इंडिया रेड को मजबूत बढ़त

दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में दूसरे दिन इंडिया रेड ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट पर 19 रन बनाए। प्रियांक पांचाल 11 और राहुल सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर है। इंडिया रेड की कुल बढत अब 185 रन की हो चुकी है। इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में मात्र 157 रनों पर सिमट गई। रेड की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने 5 और कर्ण शर्मा ने 4 विकेट झटके। इससे पहले कल के स्कोर 5 विकेट पर 232 रन से आगे खेलते हुए इंडिया रेड ने पहली पारी में 323 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने आगे खेलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। उनके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने भी 22 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंडिया ग्रीन की तरफ से मुरली विजय ने 3 और करूण नायर और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके। पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंडिया ग्रीन की पारी शुरुआत से ही बिखरने लगी। ओपनर बल्लेबाज समर्थ (5) और मुरली विजय (4) के विकेट शुरूआती 10 रनों के अंदर गिर गए, इसके बाद प्रशांत चोपड़ा (65) और करुण नायर (37) ने जरुर एक शतकीय साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद महज 34 रन बनाकर टीम 157 रनों पर सिमट गई। कर्ण शर्मा ने 4 और गौतम ने 5 विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर इंडिया रेड ने 166 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में खेलने आई इंडिया रेड को पहला झटका स्टंप्स से कुछ समय पहले सुदीप चटर्जी के रूप में लगा जिन्होंने 7 रन बनाए और मुरली विजय की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद प्रियांक पांचाल और राहुल सिंह ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। संक्षिप्त स्कोर इंडिया रेड: 323/10, 19/1 इंडिया ग्रीन पहली पारी: 157/10 (चोपड़ा 65, गौतम 46/5)

Edited by Staff Editor