पूर्व कंगारू कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास इंग्लैंड की तुलना में बेहतर बल्लेबाजी क्रम है। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज भी इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का दम खम रखते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के लिए लिखे एक कॉलम में उन्होंने यह बातें कही है। उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद अगले टेस्ट में मामूली अंतर से जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड के हौसले भी अभी कमजोर दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए कहा कि वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उनके दो मुख्य खिलाड़ी बाहर हैं और यह उनका खुद का किये हुए कामों का परिणाम है। और दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ भी सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनका मतलब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की ओर था। हाल ही में इंग्लैंड के टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ भी उतना बढ़िया प्रदर्शन उन्होंने नहीं किया था इस आधार पर भी चैपल अपनी बात कह रहे थे। गौरतलब है कि इंग्लैंड की समस्याएं इस समय बढ़ी हुई है। खिलाड़ी चोटिल होकर लगातार बाहर हो रहे हैं। क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के कुछ मैचों से बाहर हैं। उनके अलावा अब जेम्स एंडरसन भी चोट के चलते छह सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। भारत के इंग्लैंड दौरे तक उनके फिट होने की उम्मीदें जताई जा रही है। हालांकि ये सिर्फ कयास मात्र हैं, ठीक नहीं होने की स्थिति में उन्हें 6 सप्ताह से ज्यादा समय भी बाहर रहना पड़ सकता है। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर सबसे पहले ती20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज होगी तथा बाद में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।