ENGvIND: डैरेन गॉफ के अनुसार भारत को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलेगी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के नहीं होने से भारतीय टीम में मजबूती कम आ सकती है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने कहा है कि इन दोनों के नहीं होने के बाद भी भारत के पास तेज और स्पिन आक्रमण का समन्वय है और जसप्रीत-भुवनेश्वर की कमी टीम को नहीं खलेगी। गॉफ ने कहा कि भारतीय टीम अब एक या दो गेंदबाजों पर निर्भर रहने वाली नहीं है। हालांकि भुवनेश्वर का नहीं होना टीम के लिए नुकसानदायक उन्होंने जरुर बताया लेकिन कमी खलने वाली बात को उन्होंने नकार दिया। उन्होंने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाजी, स्विंग और स्पिन का सम्पूर्ण मिश्रण है ऐसे में उन्हें हराना आसान नहीं होता। इसके अलावा गॉफ ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में अंतिम ग्यारह में आने वाले खिलाड़ियों की भरमार है, किसी न किसी को बाहर बैठना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शिरकत नहीं की थी। उनकी अनुपस्थिति में इशांत शर्मा और उमेश यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अभ्यास मैच पहले चार दिन का था लेकिन गर्म मौसम के कारण इसे 3 दिन का कर दिया गया था। भारत के 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाते हुए अपने इरादे दर्शा दिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होगा। बारिश के कारण बर्मिंघम में टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र भी टाल दिया था। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरने को लेकर आतुर होंगे। टी20 सीरीज में भारत ने जीत दर्ज की थी वहीँ वन-डे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बाजी मारी थी। इंग्लैंड की टीम में लेग स्पिनर आदिल राशिद को शामिल किया गया है। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुका था।