भारत के पास बढ़त लेने का मौका : पुजारा

भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 283 रनों पर समेट दी और दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। पुजारा ने 51 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इंग्लिश टीम ने चायकाल के पाद पुजारा, कोहली सहित भारत के चार विकेट चटका डाले। मैच के बाद पुजारा ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे पास अभी भी बढ़त लेने का मौका है, क्योंकि हमारे दोनों दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं। सोमवार को पहला सत्र हमारे लिए बेहद अहम होगा।" पुजारा ने कहा, "हमें 75 से 100 रनों की बढ़त मिलने की उम्मीद है। अगर अश्विन और जडेजा जमे रहते हैं तो कोई नहीं जानता की हम कहां तक जा सकते हैं। जयंत यादव भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।" अश्विन 57 और जडेजा 31 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now