3 teams with most T20I international wins in 2024: साल 2024 को समाप्त होने में अब बस गिनती के दिन बचे हैं और फिर ये साल कैलेंडर से अलविदा कह देगा। क्रिकेट के मैदान में इस साल जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है, जहां खासकर टी20 क्रिकेट का सफर काफी रोचक रहा। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 2024 में कुछ टीमों के नाम गम रहा तो कुछ टीमें खुशी की सौगात लेकर आईं।
भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 इंटरनेशनल में इस साल अलग ही दबदबा रहा। जहां टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया। भारतीय टीम के अलावा भी कुछ टीमें ऐसी रही जो पूरे साल शानदार प्रदर्शन करती दिखीं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने 2024 में जीते हैं सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच।
3. जापान- 18 जीत
क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी पावरहाउस टीमें जो काम नहीं कर सकी वो काम इस साल छोटी-छोटी टीमों ने किया है। जिसमें एक नाम जापान का रहा है। विश्व के सबसे विकसित देशों में से एक इस देश में क्रिकेट का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और इस टीम ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 2024 में धमाल मचाया। जापान की बात करें तो उन्होंने इस साल 25 मैचों में 18 मैच में जीत हासिल की और सिर्फ 6 में हार का सामना किया।
2. संयुक्त अरब अमीरात- 20 जीत
वर्ल्ड क्रिकेट की एक छोटी सी टीम संयुक्त अरब अमीरात ने इस साल बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। इस टीम ने अपने प्रदर्शन से खास सफलता हासिल की है। यूएई की टीम 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे गई। जहां इस टीम ने पूरे साल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने 20 मैच में जीत हासिल की तो वहीं सिर्फ 6 मैच गंवाए।
1. भारत- 22 जीत
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम का इस पूरे साल अलग ही भौकाल देखने को मिला। जहां मेन इन ब्लू ने वर्ल्ड क्रिकेट में डोमिनेट किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये साल कभी ना भूलने वाला साबित हुआ। जहां उन्होंने विरोधी टीमों के एकतरफा अंदाज में हराया है। भारतीय टीम ने इस पूरे साल 26 मैच खेले, जिसमें उन्हें 22 मैचों में जीत मिली, तो सिर्फ 2 मुकाबले गंवाए। इसके अलावा टीम इंडिया के 2 मैच टाई रहे।