भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पिछले एक दशक के परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछले एक दशक में सौरव गांगुली की कप्तानी से ही टीम इंडिया में इतना बदलाव आ गया है कि अब वो दुनिया के किसी भी कोने में जाकर खेलें वो जीतने के लिए हमेशा फेवरिट रहते हैं। मोहम्मद हफीज ने वर्ल्ड कप के लिए भी भारत को ही फेवरिट बताया।
दरअसल सौरव गांगुली की कप्तानी से ही भारत ने विदेशों में जाकर जीत हासिल करना शुरू किया। इसके बाद एम एस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने कई सीरीज घर से बाहर जाकर जीती। वहीं अपने घर में भी टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होना है और इसी वजह से मोहम्मद हफीज का मानना है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए सबसे फेवरिट रहेगी।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए होगी फेवरिट - हफीज
हफीज से पूछा गया कि भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होने की वजह से क्या भारत और पाकिस्तान दोनों प्रबल दावेदार होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हॉट फेवरिट भारतीय टीम ही होगी। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हॉट फेवरिट साइड तो इंडिया रहती है। हाल के दिनों में ये भारत का एक प्लस प्वॉइंट रहा है। मेरे हिसाब से ये सौरव गांगुली की कप्तानी से शुरू हुआ था, जब ये माइंडसेट और विश्वास टीम के अंदर आया कि वे पूरी दुनिया को हरा सकते हैं। वहां से इसके बाद एम एस धोनी और विराट कोहली टीम को लेकर आगे गए। अभी की जो इंडियन टीम है उसकी खासियत ये रही है, मैं पिछले 10-12 साल की बात कर रहा हूं कि ये टीम जहां भी खेलती है वहां पर फेवरिट होती है। इसलिए इस वर्ल्ड कप में भी फेवरिट होंगे।