भारत काफी मजबूत टीम, उनको हराना आसान नहीं: रंगना हेराथ

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को अपनी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बताया है। बाएं हाथ के स्पिनर के अनुसार भारत एक मजबूत और संतुलित टीम है, वहीँ उन्होंने माना कि विराट कोहली की सेना को हराने के लिए श्रीलंका को कुछ विशेष करना होगा। 39 वर्षीय हेराथ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हम दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। वो बहुत मजबूत टीम है। उनकी टीम में विशेष प्रकार के खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्हें हराने के लिए हमारी टीम को कुछ विशेष करना होगा। मेरे हिसाब से यह सीरीज हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "दिनेश चांडीमल के बाहर होने से हमें काफी नुकसान हुआ है। वो अपनी टीम के लिए हमेशा पूरा योगदान देते हैं। उनके ना खेल पाने से हमें काफी निराशा हुई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो दूसरे या तीसरे टेस्ट मैच में ज़रूर वापसी करेंगे।" इसके बाद रंगना हेराथ ने अपने टेस्ट करियर को लेकर बताया, "फिलहाल मैं टेस्ट क्रिकेट में काफी आनंद ले रहा हूं। मैंने आगे के लिए अभी कुछ भी नहीं सोचा है। मैं टेस्ट क्रिकेट को बहुत ही गंभीरता के साथ खेल रहा हूं।" उन्होंने श्रीलंकाई टीम के उभरते हुए तेज़ गेंदबाजों के बारे में भी अपनी राय रखी, हेराथ ने प्रेसवार्ता में कहा, "जैसा सभी ने देखा, हमने आखिरी कुछ समय में सुरंगा लकमल, लहिरू कुमार और नुवान प्रदीप के रूप में अधिकतर तीन तेज़ गेंदबाज़ खिलाए हैं। हम इन तीनों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं, जिससे हमारी टीम का गेंदबाजी आक्रमण पैना और मजबूत हो सके।" उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि ये तीनों गेंदबाज़ भारत के खिलाफ भी श्रीलंका के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में श्रीलंका के दौरे पर है, जहां विराट कोहली की सेना मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने में व्यस्त है।

Edited by Staff Editor