इयोन मोर्गन ने भारतीय टीम को बताया वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट, चौंकाने वाली वजह बताई

India Australia Cricket
भारतीय टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को फेवरिट बताया है। इयोन मोर्गन के मुताबिक इस बार का वर्ल्ड कप इंडिया में है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम प्रबल दावेदार है।

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सबसे पहले एशिया कप जीता और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा।

अपने घरेलू मैदान में भारतीय टीम फेवरिट है - इयोन मोर्गन

टीम इंडिया के बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए कई सारे पूर्व क्रिकेटर उन्हें फेवरिट बता रहे हैं। इयोन मोर्गन ने भी भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। मोर्गन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

भारत की टीम अपने घरेलू मैदान में खेल रही है और इसी वजह से वो फेवरिट टीम हैं। इसके अलावा उनकी टीम भी काफी अच्छी है। पिछले कुछ वर्ल्ड कप से यही हुआ है कि मेजबान टीम ने ही जीत हासिल की है। भारत ने 2011 में जीता, ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में, इंग्लैंड ने 2019 में जीता और अब टीम इंडिया 2023 में जीत हासिल कर सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था कि जो भी टीम भारत को हराएगी, वही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत पाएगी। उन्होंने कहा था कि भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त है। इसके अलावा उनका गेंदबाजी विभाग भी काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। बस उन्हें एक चीज रोक सकती है और वो है उम्मीदों का बोझ।

Quick Links