आईसीसी ने महिला वनडे और टी20 टीम रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ और वह टी20 रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वनडे रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है।
टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम के फायदे से न्यूजीलैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब चौथे स्थान पर हैं। टॉप 10 में इंग्लैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें, वेस्टइंडीज छठे, पाकिस्तान सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नौवें और आयरलैंड दसवें स्थान पर है। टॉप 10 के बाहर सामोआ की टीम दो स्थान के फायदे से 16वें और इंडोनेशिया की टीम दो स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं केन्या की टीम टॉप 20 से बाहर हो गई है।
ब्राज़ील की टीम को सबसे ज्यादा फायदा (11 स्थान के फायदे से 27) हुआ है, वहीं मलेशिया को सबसे ज्यादा नुकसान (7 स्थान के नुकसान से 38) हुआ है। डेनमार्क, बेल्जियम और क़तर को रैंकिंग में जगह बनाने लायक मैच नहीं खेलने के कारण हटा दिया गया है।
वनडे टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (160) की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद भारत (121) से 39 अंक आगे है। टॉप 10 में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक स्थान के फायदे से चौथे, न्यूजीलैंड एक स्थान के नुकसान से पांचवें, वेस्टइंडीज छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश एक स्थान के फायदे से आठवें, श्रीलंका एक स्थान के नुकसान से नौवें और आयरलैंड दसवें स्थान पर है।
खिलाड़ियों में भारत की तरफ से वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप 10 में हैं, वहीं टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स टॉप 10 में शामिल हैं। भारत की तरफ से वनडे गेंदबाजी के टॉप 10 में झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे और टी20 गेंदबाजी के टॉप 10 में दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव शामिल हैं। वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे एवं टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दीप्ति शर्मा टॉप 10 में शामिल हैं।
आईसीसी टीम रैंकिंग
महिला वनडे टीम रैंकिंग (आखिरी अपडेट: 3 अक्टूबर, 2020)
1 ऑस्ट्रेलिया 161
2 भारत 121
3 इंग्लैंड 119
4 दक्षिण अफ्रीका 107
5 न्यूजीलैंड 94
6 वेस्टइंडीज 85
7 पाकिस्तान 77
8 बांग्लादेश 61
9 श्रीलंका 47
10 आयरलैंड 13
महिला टी20 टीम रैंकिंग (आखिरी अपडेट: 2 अक्टूबर, 2020)
1 ऑस्ट्रेलिया 291
2 इंग्लैंड 278
3 भारत 265
4 न्यूजीलैंड 271
5 दक्षिण अफ्रीका 246
6 वेस्टइंडीज 246
7 पाकिस्तान 229
8 श्रीलंका 201
9 बांग्लादेश 192
10 आयरलैंड 165
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय