India Women U19 vs England Women U19 Match Report: मलेशिया में चल रहे अंडर-19 विमेंस टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराते हुए भारत ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। पहले एडिशन की चैंपियन भारतीय टीम शुरुआत से ही अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए काफी बेहतरीन खेल दिखाती हुई आई है। भारत ने इस मुकाबले को जीतते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्भुत रहा और उन्होंने इंग्लैंड को कोई भी मौका नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 113 रन ही बनाए थे। ओपनर डैविना पेरिन ने 45 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि, टीम की सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी सफल नहीं हो सकीं। इसका मुख्य कारण पारुनिका सिसोदिया और वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी रही। पारुनिका ने अपने चार ओवर में केवल 21 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए तो वहीं वैष्णवी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने केवल 15 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर कमालिनी ने 50 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। पहले विकेट के लिए नौ ओवर में 60 रनों की साझेदारी हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने भी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया केवल 105 रन ही बना सकी थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए एश्ले वैन विक ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल 17 ही रन खर्च किए और सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 18.1 ओवर में पांच विकेट गंवाते हुए मुकाबला जीत लिया। उनके लिए ओपनर जेम्मा बोथा ने 24 गेंदों में सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।