सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजों की काफी धुनाई की थी। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके बल्ले से आज भी उसी गति से रन आते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दूसरे सीजन में तेंदुलकर ने इंग्लैंड लीजेंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया।
तेंदुलकर ने अपनी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए। तेंदुलकर ने 3 चौके और 3 छक्के जमाए। फैन्स की तरफ से उनकी बैटिंग को लेकर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स के रिएक्शन आपको भी जानने चाहिए।
(क्लास परमानेंट है, बढ़िया खेले सचिन सर)
(सचिन तेंदुलकर ने केवल 20 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए और 30 रन बाउंड्री के माध्यम से बनाए।)
(सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन पारी)
(कथित आधुनिक खिलाड़ी से अब भी हैं बेहतर)
(आज भी सचिन तेंदुलकर को देखना सबसे ज़्यादा संतुष्टि प्रदान करता है)
(देहरादून में सचिन की आंधी)
(उन्हें रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया था, नहीं तो इस महान क्रिकेटर में बहुत अधिक मारक क्षमता बची थी)
(अगर वे मैदान पर होंगे तो किसी भी प्रारूप में डोमिनेट करेंगे)
(सचिन सर भारत के लिए खेलने को वापस आ जाओ, आपको बैटिंग करते देखना एक ट्रीट है)