रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 33 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की। इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195-6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स की टीम 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदलुकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में एक बदलाव हुआ। मुनाफ पटेल की जगह आर विनय कुमार को शामिल किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। सचिन तेंदुलकर (0) और सुरेश रैना (4) फ्लॉप हुए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने एक छोर संभालते हुए जबरदस्त पारी खेली और इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया। तेज़ गेंदबाज विनय कुमार (21 गेंदों में 36 रन, 4 चौके, एक छक्का), युवराज सिंह (13 गेंदों में 19 रन, 2 चौके और एक छक्का) और इरफान पठान (9 गेंदों में 11 रन, एक चौका) ने भी अच्छा योगदान दिया।
अंत में स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 गेंदों में दो चौके लगाते हुए इंडिया लेजेंड्स का स्कोर 195-6 तक पहुंचाया। नमन ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौक और दो छक्कों की मदद से 108* रन बनाए। श्रीलंका लेजेंड्स के लिए नुवान कुलसेकरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, इसुरु उदाना ने दो और इशान जयरत्ने ने एक विकेट लिया।
196 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 85 के स्कोर तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। सनथ जयसूर्या (5), तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (10) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। उनके लिए एक मात्र अच्छी साझेदारी इशान जयरत्ने और महेला उदावत्ते ने की। दोनों ने 63 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की उम्मीद को जीवित रखने का प्रयास किया।
हालांकि 18वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन ने उदावत्ते (19 गेंदों में 26 रन, तीन चौके) को आउट करते हुए इस साझेदारी और श्रीलंका की जीत की उम्मीद को काफी हद तक खत्म कर दिया। इशान जयरत्ने (22 गेंदों में 51 रन, 4 चौके और 4 छक्के) ने जरूर अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन विनय कुमार ने 19वें की चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार दो विकेट लेते हुए श्रीलंका लेजेंड्स को 162 रनों पर ऑल-आउट कर दिया। इंडिया लेजेंड्स के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3, अभिमन्यु मिथुन ने 2, राजेश पवार, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया।