भारतीय टीम 16 दिसंबर को हो सकती है साउथ अफ्रीका के लिए रवाना

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो सकती है। ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद टीम इस टूर पर जाएगी। मुंबई में सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर बायो-बबल में जाएंगे और उसके बाद चार्टर प्लेन के जरिए साउथ अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी इस वक्त ब्रेक पर हैं। हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका टूर के लिए बायो-बबल में आना होगा। साउथ अफ्रीका पहुंचने पर भी टीम टेस्ट सीरीज तक बायो-बबल में ही रहेगी। जबकि वनडे सीरीज के खिलाड़ियों को 8 दिन अतिरिक्त बायो-बबल में बिताने पड़ेंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज का आयोजन होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहांसबर्ग में खेला जाएगा और तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 11-15 जनवरी तक केपटाउन में होगा। इसके बाद 19 से 23 जनवरी तक तीनों वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे मैच वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को उप कप्तान बनाया गया है। इससे पहले अजिंक्य रहाणे उप कप्तान थे। टीम इंडिया में कुल 18 नामों को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार खिलाड़ी स्टैंड बाय के रूप में भी शामिल किये गए हैं।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications