India unwanted record 12 odis toss lost in a row: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर अब रोमांमक होता जा रहा है। जहां रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही टॉस गंवाया, वैसे ही भारत के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार 12वीं बार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत ने लगातार 12वीं बार वनडे में गंवाया टॉस, बना विश्व रिकॉर्ड
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में अब लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम बन चुकी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ भी टॉस हार गए। इस तरह से भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से लेकर अब ये लगातार 12वां टॉस गंवाया है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में लगातार टॉस गंवाने के मामले में नीदरलैंड को पीछे कर दिया है। नीदरलैंड के नाम लगातार 11 टॉस हारने का रिकॉर्ड है।
भारत ने नीदरलैंड के 11 लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड तोड़ा
मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में वनडे फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टॉस हारा। इसके बाद से वो लगातार टॉस गंवा रहे हैं। जहां 2023 में दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में टॉस हारा था। इसके बाद भारत ने पिछले साल अगस्त में श्रीलंका का दौरा किया था। इस सीरीज में लगातार 3 टॉस हारे।
भारतीय टीम यहां ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में भी सभी मैच में टॉस हारा। इन मैचों के बाद अब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले दोनों ही मैचों में टॉस हारा और इसके साथ 12वें टॉस को हारने के बाद अब इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने इस मामले में नीदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डच टीम ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 टॉस हारे थे।