India A lost second consecutive unofficial test against Australia: भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ए ने 2-0 से अपने नाम किया है। लगातार दूसरे मैच में भारत की तरफ से लचर बल्लेबाजी देखने को मिली। दूसरे मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 62 रनों से पीछे हो गई थी जिसके बाद दूसरी पारी में भी उनके बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत ने दूसरी पारी में 229 रन ही बनाए और ऑस्ट्रेलिया को केवल 168 रनों का लक्ष्य दे पाए। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ध्रुव जुरेल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
दूसरे मैच में ध्रुव जुरेल को छोड़ दें तो अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 161 के स्कोर पर सिमट गई थी और उसमें से 80 रन अकेले जुरेल के ही थे। दूसरी पारी में भी जब भारत ने केवल 56 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे तब जुरेल ने ही पारी को फिर से संभाला था।
जुरेल ने 68 रनों की शानदार पारी खेलते हुए एक बार फिर भारत को संकट से निकाला। दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने भी 44 रनों का योगदान दिया था जो टॉप बल्लेबाजों से भी कहीं अधिक था।
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रयास गया बेकार
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने छोटे लक्ष्य को भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने पहले ओवर में ही लगातार दो गेंदों पर दो विकेट निकाल दिए थे। पहले ओवर में ही उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन ये हो नहीं सका। कृष्णा द्वारा दिलाए गए शानदार शुरुआत का फायदा अन्य गेंदबाज नहीं सके। इससे पहले कृष्णा ने पहली पारी में भी चार विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंटास ने एक छोर संभालकर रखा था और 73 रन बनाकर नाबाद रहे। 73 के स्कोर पर पर ही ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा था, लेकिन कोंटास ने ब्यू वेबस्टर (46) के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की अविजित साझेदारी करके मैच समाप्त कर दिया।