‘भारतीय क्रिकेट टीम बहुत खुशनसीब है जो उनके पास आर अश्विन हैं’

टीम इंडिया ने हाल ही में अपना 500वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला और उसमें जीत हासिल की है। टीम इंडिया की इस जीत में आर अश्विन ने एक अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन ने भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में पहली पारी में बल्ले से 40 रन बनाए थे और गेंद से 4 विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में इस ऑफ़ स्पिनर ने 6 विकेट लेते हुए भारत को बड़ी जीत दिलाई। अश्विन ने मैच में 10 विकेट झटके, जो उनके करियर का पांचवां 10 विकेट हॉल है। अश्विन को उनके इस शानदार प्रदर्शन और बड़े कीर्तिमान को हासिल करने के बाद दुनिया भर से प्रशंसाएं मिल रही हैं। चाहे कोई बड़ा बल्लेबाज़ हो या कोई दिग्गज गेंदबाज़ सभी अश्विन की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देते नज़र आरहे हैं। ऐसे में भला एक पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज़ कैसे पीछे रहता। पकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वकार युनिस भी इस हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए बल्कि उन्होंने तो कुछ ऐसा कह दिया जिससे अश्विन और टीम इंडिया दोनों की कामयाबी में चार चांद लगा दिया। वकार इस समय दुबई में हैं और पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच हो रहे टी20 सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अश्विन के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा “मैं अश्विन जैसे चतुर गेंदबाज़ के लिए बेहद खुश हूं, इसमें कोई शक नहीं कि वो एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और जो कीर्तिमान उन्होंने हासिल किया है वो वाकई काबिले तारीफ है। वो सिर्फ विकेट ही नहीं निकाल रहे हैं बल्कि बल्ले से रन भी बना रहे हैं और उनका हरफनमौला प्रदर्शन लाजवाब है”। “अश्विन अभी काफी युवा हैं और उनके पास अभी बहुत मौके हैं, वो अभी कई बड़े रिकार्ड्स बनायेंगे और तोड़ेंगे भी। टीम इंडिया वाकई में बहुत खुशनसीब है जो उन्हें अश्विन जैसा ऑलराउंडर मिला है”: वकार युनिस भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में यादगार जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन की कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ़ की है। कोहली की नज़र में अश्विन टीम इंडिया के लिए अनमोल हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से ही भारत को लगातार जीत दिलाने में अहम रोल निभा रहे हैं। कानपुर टेस्ट में जीत दिलाने वाले अश्विन इससे पहले वेस्टइंडीज़ दौरे पर 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' रहे थे जहां उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी धमाल मचाया था और सीरीज़ में दो शतक भी जड़े थे। अश्विन ने कानपुर टेस्ट के दौरान टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, 37 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले अश्विन विश्व के दूसरे सबसे तेज़ और भारत के पहले गेंदबाज़ हैं।