ओमान में होने वाली लीजेंड क्रिकेट लीग में भारतीय टीम का नाम भारत महाराजा (India Maharaja) होगा। इसमें भारतीय टीम के कुछ रिटायर हो चुके दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएँगे। टूर्नामेंट का आगाज 20 जनवरी से होना है। भारत महाराजा टीम में हरभजन सिंह, युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज खेलेंगे।टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें होंगी। जिसमें भारत के अलावा एशिया और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड का नाम है। एशिया की टीम में शोएब अख्तर, सनथ जयसूर्या, शोएब मलिक जैसे बड़े नामों को खेलते हुए देखा जा सकेगा। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एम्बेसडर बनाया गया है।इरफ़ान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी भी इंडिया महाराजा टीम का हिस्सा होंगे।एक रिलीज के अनुसार टूर्नामेंट के कमिश्नर और भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि सच्चे राजाओं की तरह वे आएंगे, देखेंगे और जीतेंगे। भारत के क्रिकेट महाराजा एशिया और बाकी दुनिया की अन्य दो शीर्ष टीमों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आ रहे हैं।एशिया की टीम को एशिया लायंस नाम दिया गया है। इसमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितरणा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल आदि खिलाड़ी शामिल होंगे। पूर्व अफगानी कप्तान असगर अफगान भी टीम में शामिल होंगे।Legends League Cricket@llct20BIG Breaking News! Legend of Legends, global icon Mr. Amitabh Bachchan is the league ambassador for Legends League Cricket!..@ICC @llct20 @SrBachchan @TeamSrbachchan ..#AmitabhBachchan #SrBachchan #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #LegendofLegends #GlobalIcon #Bachchan #Cricket1:07 AM · Dec 9, 20215118BIG Breaking News! Legend of Legends, global icon Mr. Amitabh Bachchan is the league ambassador for Legends League Cricket!..@ICC @llct20 @SrBachchan @TeamSrbachchan ..#AmitabhBachchan #SrBachchan #LegendsLeagueCricket #LLCT20 #LegendofLegends #GlobalIcon #Bachchan #Cricket https://t.co/pW3UbJxo9uरेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के नाम से टूर्नामेंट में तीसरी टीम को रखा गया है। हालांकि इसमें कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, इसके बारे में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। आने वाले कुछ दिनों में इसके ऊपर से पर्दा उठ सकता है। तीन टीमों की यह लीग दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।