"भारतीय टीम को एशिया के बाहर जीतने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा"

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन विदेशों में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वो टेस्ट सीरीज को 3-1 से हार चुके हैं और सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी भारतीय टीम ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है। इंग्लैंड दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। एडम गिलक्रिस्ट ने एक इवेंट के दौरान कहा, "विदेशों में खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है और उनके पास कुछ अच्छे बल्लेबाज भी हैं, जिसमें विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली भी शामिल हैं। उनके पास काबिलियत है कि वो विदेशों में जीत सकते हैं, लेकिन जीतने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ता है।" भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए थे, उसको लेकर गिलक्रिस्ट ने कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन वो उनके एटिट्यूड से काफी खुश नजर आए। कोहली को लेकर गिलक्रिस्ट ने कहा, "विराट कोहली टीम की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और मुझे उसमें काफी सकारात्मक चीजें नजर आती है। कोहली एक शानदार खिलाड़ी है और उनको चैलेंज काफी पसंद है। इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है, जहां भारत को 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है। निश्चित ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी मजबूत नहीं है, लेकिन उनके पास ऐसी गेंदबाजी है जोकि भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम को भी इंग्लैंड दौरे से काफी कुछ सीखने की जरूरत है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने प्रदर्शन को और भी ज्यादा बेहतर करना होगा।