कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र, जडेजा ने उमेश के साथ टीम को 300 के पार पहुँचाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज कीवी टीम ने टेस्ट में अपनी पकड़ बना ली है। भारत ने आज रविन्द्र जडेजा और उमेश यादव के 10वें विकेट के लिए जोड़े गए 41 रनों की बदौलत पहली पारी में 318 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम ने दूसरे विकेट के लिए 117 जोड़कर टीम को 152/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया है। इसके बाद बारिश ने हालांकि चाय के बाद का खेल नहीं होने दिया। आइये नज़र डालते हैं आज बने कुछ रिकॉर्ड्स पर: # केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। ये भारत में विदेशी बल्लेबाजों द्वारा सात पारियों के बाद की गई शतकीय साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एड कोवन और डेविड वॉर्नर ने 2013 में मोहाली में पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े थे। # विलियमसन और लैथम ने न्यूजीलैंड की तरफ से 24 पारियों में छठी शतकीय साझेदारी निभाई। जॉन राईट और एंड्रू जोंस ने भी न्यूजीलैंड के लिए 6 शतकीय साझेदारी निभाई थी। विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ भी 51 पारियों में 6 बार शतकीय साझेदारी निभाई है। # भारतीय उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड की तरफ से 2010 में पहले विकेट के लिए आखिरी शतकीय साझेदारी निभाई गई थी। इससे पहले हैदराबाद में टिम मैकलिंटोश ने ब्रेंडन मैकलम के साथ भारत के ही विरुद्ध 125 रन जोड़े थे। # केन विलियमसन ने एशिया में अब 21 पारियों में 4 अर्धशतक और 5 शतक लगाये हैं। # मार्टिन गप्टिल का टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन जारी है, उन्होंने चार पारियों से एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। अगली पारी में वो अपना रिकॉर्ड सुधारना # टॉम लैथम ने भारत में अपने पहले ही टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक लगाया, वो फिलहाल 56 रन बनाकर बनाकर नाबाद हैं। # केन विलियमसन ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 6 अर्धशतक लगाया है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक भी लगाया था। इसके अलावा वो दो बार 90 से 100 के बीच में आउट हुए।

Edited by Staff Editor