इंदौर में आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन न्यूजीलैंड ने शुरूआती सेशन में दो जल्दी विकेट लेकर भारत पर दबाव बनाने का प्रयास तो किया लेकिन पहले पुजारा ने 41 रन बनाकर टीम को संभाला। उनके आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले दिन के समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं। आइये नज़र डालते हैं इंदौर टेस्ट के पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # विराट कोहली इस सीरीज में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने कोलकाता टेस्ट में 87 रनों की पारी खेली थी। # विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में ये 13वां शतक है, उन्होंने भारत में चौथा शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया। भारत में फरवरी 2013 के बाद कोहली का ये पहला शतक है। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में शतक लगाया था। भारत में उसके बाद से कोहली बिना शतक के 17 पारी खेल चुके थे। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक कोहली ने जुलाई, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। तब से वो बिना शतक के सात पारी खेल चुके थे। # कम से कम 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का अर्धशतक को शतक में बदलने का दर (52) काफी शानदार है। उन्होंने 25 अर्धशतक और 13 शतक लगाये हैं। उनसे बेहतर दर सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (69.04) और जॉर्ज हेडली (66.67) का है। # 2002 के बाद से मैच के शुरूआती पांच ओवरों में दो छक्के लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं गौतम गंभीर। उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल और माइकल वॉन ने बनाया था। # कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने अपना छठा शतक पूरा किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक कप्तान के तौर पर सुनील गावस्कर (11) ने लगाये हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन (9) और सचिन तेंदुलकर (7) ने भी कप्तान के तौर पर कोहली से ज्यादा शतक बनाये हैं। # कोहली ने भारत में अपनी कप्तानी में सभी 7 टेस्ट मैचों में टॉस जीता है। # टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला 22वां स्टेडियम बना इंदौर का होलकर स्टेडियम। # अजिंक्य रहाणे ने 49वीं पारी में अपने 2000 रन पूरे किये। ऐसा करने वाले वो 36वें भारतीय है। # न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली से पहले सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर 2003 में शतक लगाया था। इसके अलावा कोहली से पहले भारत की तरफ से भारत में नंबर 4 पर शतक लगाने वाले आखिरी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में दोहरा शतक लगाया था।