भारतीय टीम ने समय-समय पर अपनी पूरी बेंच स्ट्रेंथ को आज़माया है और ज़्यादातर मौकों पर इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले युवा खिलाड़ियों को अक्सर 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया जाता है। यहीं खिलाड़ी बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बनते हैं। वर्तमान समय में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस समय भारत के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बेंच स्ट्रेंथ है और मौका मिलने पर यह खिलाड़ी किसी भी मैच का नतीजा अपने दम पर बदल सकते हैं।
विश्वकप शुरू होने के कुछ महीने पहले हम उन खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बन सकते हैं:
#1. सलामी बल्लेबाज: केएल राहुल और पृथ्वी शॉ
शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे नियमित सलामी बल्लेबाज़ों के होते हुए केएल राहुल के वनडे टीम का हिस्सा बनने की संभावना बहुत कम है। वह भारत की बेंच स्ट्रेंथ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और निश्चित रूप से विश्वकप में एक रिजर्व ओपनर के रूप में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, उन्हें मध्य क्रम में भी बल्लेबाज़ी का मौका मिल सकता है।
दूसरी तरफ, पृथ्वी शॉ ने अभी तक भारत के लिए वनडे में अपना पर्दापण नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि विश्व कप से पहले वह अपने वनडे करियर का आगाज़ कर लेंगे। हालाँकि, मुंबई के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ की विश्व कप में खेलने की संभावना बहुत कम है लेकिन उनकी नज़रें विश्वकप 2023 पर टिकी होंगी।
#2. मध्य क्रम: श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को आज़माया है, लेकिन विश्व कप में विराट कोहली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी और केदार जाधव के अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना सबसे ज़्यादा है। वहीं अय्यर, पांडे और कार्तिक बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बन सकते हैं। फिर भी आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर इन तीनों में से कोई एक विश्व कप में भी खेल सकता है।
#3. विकेट कीपर: ऋषभ पंत
हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत को विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। एमएस धोनी के विकल्प के रूप में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।
दूसरी तरफ संजू सैमसन और इशान किशन जैसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को अभी कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है।
#4. ऑलराउंडर्स और स्पिनर्स: क्रुणाल पांड्या और व\शिंगटन सुंदर
यह दोनों खिलाड़ी बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बनकर टीम को जबरदस्त संतुलन प्रदान करेंगे। इन दोनों खिलाडियों ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और वे बल्ले और गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
हालाँकि, ज़रूरत पड़ने पर अक्षर पटेल और विजय शंकर जैसे अन्य विकल्प भी मौजूद हैं लेकिन क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर के विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनने की संभावना अधिक है।
#5. तेज़ गेंदबाज़: दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव
दीपक चहर और सिद्धार्थ कौल ने अभी हाल ही में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज़ किया है, उमेश यादव की गति और अनुभव टीम के लिए उपयोगी सबित होगा। वहीं चहर को हरी पिच पर स्विंग मिल सकती है।
सिद्धार्थ कौल ने भी खुद को एक अच्छा डेथ ओवर्स विशेषज्ञ साबित किया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और खलील अहमद जैसे गेंदबाज़ भी इस सेटअप का हिस्सा बनना चाहेंगे।