#2. मध्य क्रम: श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को आज़माया है, लेकिन विश्व कप में विराट कोहली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी और केदार जाधव के अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना सबसे ज़्यादा है। वहीं अय्यर, पांडे और कार्तिक बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बन सकते हैं। फिर भी आने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर इन तीनों में से कोई एक विश्व कप में भी खेल सकता है।
#3. विकेट कीपर: ऋषभ पंत
हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत को विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। एमएस धोनी के विकल्प के रूप में उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।
दूसरी तरफ संजू सैमसन और इशान किशन जैसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को अभी कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Edited by मयंक मेहता