एमएस धोनी के डेब्यू मैच की भारतीय टीम के सदस्य अब कहां हैं?

सचिन तेंदुलकर

धोनी के डेब्यू वाले मैच में तेंदुलकर गांगुली के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। जहाँ उन्होंने 32 गेंदों में 19 रन बनाये थे। तेंदुलकर के नाम उस वक्त वनडे और टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन थे। इसके अलावा सचिन ने एमएस धोनी की कप्तानी में भी शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को 28 साल बाद विश्वकप में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सचिन के नाम क्रिकेट के बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं। साल 2012 में सचिन ने क्रिकेट खेलते हुए राज्यसभा की सदस्यता हासिल की। उसके बाद साल 2013 में सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सचिन आज भी खेल को भारत में प्रोमोट करने का काम करते हैं। वह रियो ओलंपिक के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाये गये थे। आईएसएल में उनकी टीम केरला ब्लास्टर है। पिछले साल सचिन ने शेन वार्न के साथ मिलकर आल स्टार टी-20 क्रिकेट यूएस में आयोजित किया था। जिसमें तीन ब्लॉकबस्टर मैच हुए थे। जिसे पूरी दुनिया में सराहा गया था।

Edited by Staff Editor