राहुल द्रविड़

धोनी के डेब्यू करने से पहले तक राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेवारी संभाली थी। इस मैच में कैफ के साथ मिलकर द्रविड़ 53 रन बनाते हुए 128 रन की साझेदारी की। सौरव गांगुली के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में सीरीज जीती। लेकिन साल 2007 के वर्ल्डकप में बुरी तरह हारने के बाद उन्हें कप्तानी छोडनी पड़ी। बतौर बल्लेबाज़ द्रविड़ भारतीय टेस्ट टीम के रीढ़ बने रहे। इंग्लैंड में 2011 में खराब दौरे पर भी द्रविड़ ने 4 मैचों में 3 शतक बनाये थे। हालाँकि ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहा। जिसके कुछ महीने के बाद द्रविड़ ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन वह आईपीएल में खेलते रहे। आईपीएल में वह दिल्ली के और अंडर-19 टीम के वह फ़िलहाल अभी कोच हैं। इसके अलावा वह इंडिया ए के भी कोच हैं।