भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वो जुलाई में 6 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है। हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि अगर सरकार इसकी इजाजत देगी तभी ये दौरा संभव हो पाएगा लेकिन बीसीसीआई अपनी तरफ से तैयार है।ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस का बड़ा खुलासा, स्लेजिंग को लेकर दिया बड़ा बयानबीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि वो श्रीलंका का दौरा करना चाहते हैं, लेकिन अगर सरकार ने अनुमति दी तो ही वो ये दौरा कर सकते हैं। ये सब निर्भर करता है कि सरकार लॉकडाउन और यात्रा पाबंदियों में कितनी छूट देती है। अगर हमारे खिलाड़ियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होता है तो फिर हम वहां का दौरा करने के लिए तैयार हैं।ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी करने का ऑफर दियाश्रीलंका ने बीसीसीआई को आईपीएल आयोजन का भी दिया था ऑफरआपको बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को पत्र लिखा था और कहा था कि वो भारत के साथ बंद दरवाजे के पीछे 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना चाहते हैं। अगर वे क्वारैंटाइन के नियमों के लिए तैयार हैं तो ये सीरीज जुलाई के आखिर में हो सकती हैं।News: BCCI, IPL franchises’ meet held with the focus on public safety and well-being. More details 👉 https://t.co/2pegv8HH5j pic.twitter.com/OMwBsAfaRX— IndianPremierLeague (@IPL) March 14, 2020गौरतलब है कि इससे पहले श्रीलंका ने अपने देश में आईपीएल के आयोजन का ऑफर भी दिया था। श्रीलंका बोर्ड ने कहा था कि ऐसा लगता है कि श्रीलंका में कोरोना वायरस पर भारत से पहले काबू पा लिया जाएगा और यहां पर इसके मामले पहले समाप्त हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो हम आईपीएल की मेजबानी यहां पर कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: मैं भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 2023 में वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं - एस श्रीसंतवहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा था कि लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जो भी इस महान खेल में शामिल हैं, वो हमारी पहली प्राथमिकता हैं। फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई समेत सभी स्टेकहोल्डर्स का यही मानना है कि आईपीएल 2020 का सीजन तभी हो पाएगा जब लोग पूरी तरह सुरक्षित हों। जय शाह ने आगे कहा कि बीसीसीआई लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और देखेगी कि कब आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।As pledged, BCCI has contributed INR 51 crores to hon’ble Prime Minister @narendramodi Ji’s initiative PM-CARES Fund.#IndiaFightsCorona - @JayShah @SGanguly99 @ThakurArunS pic.twitter.com/5Ih33JvSHs— BCCI (@BCCI) March 30, 2020