भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की वर्तमान टीमों को मिलाकर संयुक्त टेस्ट एकादश

klrahul
तेज गेंदबाज
मोहम्मद आमिर

AMIR

18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर ने क्रिकेट की दुनिया में तब तूफान ला दिया जब उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाया गया। जिस वजह से उनके करियर में पूर्ण विराम लग गया। हालांकि, छह साल के अंतराल के बाद बाएं हाथ के गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम में वापसी की और बाद में टीम में अपनी स्थिति को पुनः प्राप्त कर लिया । स्विंग और गति के साथ विपक्ष को परेशान करने की और उनसे जल्द निपटने की उनकी क्षमता उन्हें एक पूर्ण गेंदबाज बनाती है साथ ही साथ जब गेंद पुरानी होती है और रिवर्स होने लगती है। अमीर टेस्ट सर्किट में 100 विकेट से पांच विकेट कम हैं और उन्होंने इसके लिए सिर्फ 30 मैचों में खेले हैं। वर्तमान में उप-महाद्वीप में आमिर सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है और साथ ही उम्र के साथ वह अधिक ऊंचाईयों तक पहुंचने की काबिलियत रखता है। अगर वह 2010 में फिक्सिंग घोटाले का हिस्सा नहीं होते, तो वह आसानी से क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक होते। हालांकि 25 वर्ष की उम्र में भी वह अभी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं जो उन्होंने पिछले समय में खोया है और वह एक चैपिंयन टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। उमेश यादव

UMESH

अगर हम पांच-छह साल पीछे जाते हैं तो भारत और पाकिस्तान की टीमों में एक मूलभूत अंतर चैपिंयन तेज गेंदबाजों का होगा। हालांकि पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव आया है और अब भारत अपने समानांन्तर पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। विशेष रूप से उमेश यादव, एक शानदार सीजन के साथ भारतीय टेस्ट टीम के एक मजबूत धुरी बन गए हैं। आठ टेस्ट मैचों में 26 विकेट लेकर इस टेस्ट एकादश में अपनी जगह को सुनिश्चित कर दिया है। उमेश के नाम टेस्ट में 34 मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं। लेखक- संकल्प श्रीवास्तव अनुवादक- सौम्या तिवारी

App download animated image Get the free App now