भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में द्विपक्षीय श्रृंखला खेले जाने को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। बीसीसीआई ने आईसीसी से साफ कह दिया है कि वो फ्यूचर टूर प्रोग्राम में पाकिस्तान के साथ मैच ना रखे। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इसे काफी अहम बताया है। धोनी का कहना है कि भारत और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला सिर्फ एक श्रृंखला नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर है। एक हिंदी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक धोनी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कराने को लेकर सिर्फ सरकार ही फैसला कर सकती है। गौरतलब है राजनीतिक रिश्तों में तनाव की वजह से साल 2013 से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007/08 में खेला गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच कराने के लिए काफी सारी कोशिशें हुईं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। 2014 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ क्रिकेट मैच कराने को लेकर एक अहम करार हुआ था लेकिन 2015 में पठानकोट में हुए आंतकी हमले के बाद भारत ने अपने कदम वापस खींच लिए। दोनों देशों के बीच 2013 से सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही मैच हुए हैं। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था जिसमें पाकिस्तानी टीम ने बाजी मारी थी। धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक हासिल है और इन दिनों वो कश्मीर के दौरे पर हैं। वो बारामुला जिले में एक क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे और वहीं पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने ये बात कही। इससे पहले उन्होंने श्रीनगर के आर्मी पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया था और काफी देर तक बच्चों से भी बातचीत की थी। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से धोनी वापस क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे।