एशेज से ज्यादा मजा भारत-पाकिस्तान के मैच में आता है: वसीम अकरम

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि एशेज सीरीज से ज्यादा मजा मैच भारत-पाकिस्तान के मैच में आता है। उनका कहना है कि भारत-पाकिस्तान मैच की व्यूवरशिप एशेज श्रृंखला से ज्यादा रहती है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला फिर से शुरु होने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका मानना है कि आईसीसी इस मामले में बीसीसीआई को मनाने में नाकाम रहा है। अकरम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि एशेज से ज्यादा मजा भारत और पाकिस्तान का मैच देखने में आता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला को सिर्फ 20 मिलियन लोग देखते हैं जबकि भारत-पाकिस्तान का मैच 1 बिलियन लोग देखते हैं। सोचिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में कितना दबाव रहता है। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इन मैचों की वजह से ही परिपक्कव हुआ। वसीम अकरम ने आगे कहा कि युवा पीढ़ी के लिए ये काफी निराशाजनक है कि भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में क्रिकेट नहीं खेल रही हैं। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी के पास बीसीसीआई को कुछ कहने की ताकत है, लेकिन मैं फिर से यही कहुंगा कि लोगों को आपस में बात करने की जरुरत है। राजनीति को खेल से दूर रखा जाना चाहिए। गौरतलब है 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच को पूरी दुनिया में 324 मिलियन लोगों ने देखा था। 2015 क्रिकेट विश्व कप में हुए मुकाबले के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं। भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। इसे भी काफी लोगों ने देखा था। राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच हुए भी काफी समय बीत चुका है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now