India's predicted playing 11 for Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की भारत ने जबरदस्त शुरुआत की थी और ऐसा लगा था कि टीम अपनी लय को अब बरकरार रखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पर्थ में मिली 295 रनों की जीत का खुमार एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उतर गया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होने वाला है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, इसके लिए भारत को तीसरे टेस्ट में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 खिलानी होगी और कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट कट सकता है। संभावना है कि हमें दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर को आर अश्विन की जगह फिर से मिल सकता है मौका
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था। इसके बाद, एडिलेड में अश्विन के अनुभव पर भरोसा जताया और लेकिन वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। ऐसे में ब्रिस्बेन में हमें सुंदर की वापसी देखने को मिल सकती है, जो पिच से अपने ऊंचे कद के कारण उछाल से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। उन्होंने साल 2021 में भी इस मैदान पर कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हर्षित राणा या आकाशदीप: कौन होगा तीसरा तेज गेंदबाज?
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में आकाशदीप की दावेदारी मजबूत लग रही थी लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर के प्रभाव के कारण हर्षित राणा को मौका मिला। हर्षित ने पर्थ में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन एडिलेड में उनकी गेंदबाजी बिलकुल साधारण नजर आई और वह काफी महंगे भी साबित हुए। इसी वजह से एक बार फिर चर्चा है कि क्या हर्षित की जगह आकाशदीप को ब्रिस्बेन में मौका मिलना चाहिए। रिपोर्ट्स की मानें तो आकाशदीप ने नेट्स में काफी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि शायद तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज