Indian predicted playing 11 for Melbourne Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रहा है। इस सीरीज की शुरुआत पिछले महीने हुई थी और अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे बुरी तरह हार मिली थी, जबकि तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। अब बारी चौथे टेस्ट की है, जो मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए फैंस के मन में लगातार भारत की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया ने तीनों ही मैच में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद चौथे टेस्ट में भी बदलाव हो सकता है।
नितीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका
भारत ने अभी तक पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए तीनों टेस्ट मैच सिर्फ एक स्पिनर के साथ मैदान संभाला है और दूसरे ऑलराउंडर के रूप में नितीश रेड्डी खेलते नजर आए हैं। हालांकि, मेलबर्न में इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। वहां पर काफी गर्मी हो रही है और ऐसे में पिच जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा सूखती जाएगी। इसी वजह से स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है। नितीश का इस्तेमाल मौजूदा सीरीज में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के कारण ज्यादा नहीं हुआ है। ऐसे में भारत उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर वाशिंगटन सुंदर को मौका देने के बारे में सोच सकता है। सुंदर के आने से स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा को सहयोग मिलेगा और वह बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
बल्लेबाजों में उसी कॉम्बिनेशन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
गेंदबाजी विभाग में बदलाव की उम्मीदों के बीच भारत के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में चेंज होने की उम्मीद ना के बराबर है। टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के साथ शुभमन गिल के एक बार फिर नजर आने की उम्मीद है। वहीं इसके बाद विराट कोहली, ऋषभ पंत और खुद कप्तान रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे या फिर वह अपनी पोजीशन में बदलाव करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज