स्पिन गेंदबाज
वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर
भारतीय टीम के पास पहले से ही युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जिन स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकती है, उनमें वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर का नाम शामिल है। वॉशिंगटन सुंदर ने सीमित प्रारूप के क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वहीं तमिलनाडु के इस गेंदबाज के साथ राहुल चाहर भी प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। राहुल चाहर को लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ वह मैच खेल सकते हैं।
तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार की किफायती गेंदबाजी क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में भारत के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। वहीं इस अनुभवी गेंदबाज के साथ-साथ टीम में नवदीप सैनी के साथ राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है।
नवदीप सैनी ने पिछले कुछ टी20 मैचों में भारत की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है, तो वहीं आईपीएल स्टार दीपक चाहर भी गेंद के साथ कमला का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी और राहुल चाहर की मौजूदगी में टीम परफेक्ट साबित होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।