India probable playing XI for 4th T20I against Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम शनिवार, 13 जुलाई को 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले का वेन्यू भी हरारे ही है। टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद अगले दो मुकाबलों में जीत के साथ 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में आज के मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगा, जबकि जिम्बाब्वे की कोशिश किसी तरह सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाने की होगी। टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में कुछ बदलाव किये थे, जिसमें से कुछ सफल भी रहे। चौथे मैच में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है।
टीम इंडिया 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजी और ऑलराउंडर विभाग में बदलाव की संभावना ना के बराबर लग रही है। ऐसे में 2 बदलाव हमें गेंदबाजी विभाग में ही दिख सकते हैं। कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि गेंदबाजी में रोटेशन हो रहा है। इसी वजह से चौथे मैच में आवेश खान को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने अभी तक सीरीज के तीनों ही मुकाबले खेले हैं। वहीं, उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। वहीं, दूसरा बदलाव खलील अहमद के रूप में हो सकता है। खलील की जगह मुकेश कुमार की वापसी हो सकती है, जो शुरुआती दो मुकाबले खेले थे।
इसके अलावा और किसी बदलाव की उम्मीद कम लग रही है। टीम इंडिया चाहेगी कि पहले सीरीज पर कब्जा किया जाए और फिर 14 जुलाई को होने वाले अंतिम मुकाबलों में अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचा जाए। हालांकि, बल्लेबाजी ऑर्डर देखने वाला होगा, क्योंकि पिछले मुकाबले में शुभमन ने खुद को ओपनर के तौर पर बरकरार रखा था और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत का मौका देने के लिए दूसरे मुकाबले में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर कर दिया था। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ चौथे नंबर पर आए थे। ऐसे में देखना होगा कि गिल इस बार किस सोच के साथ उतरते हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशापंडे, मुकेश कुमार