भारत ने बांग्लादेश को हराकर महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

श्रीलंका के कोलंबो में चल रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर 6 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत के अलावा आज दक्षिण अफ्रीका ने भी मेजबान श्रीलंका को हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब बचे हुए दो क्वालिफिकेशन स्थान के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच मुकाबला है। बांग्लादेश को हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 14 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद फरजाना हक़ ने शर्मिन अख्तर के साथ 62 रन जोड़े। फरजाना ने 50 रनों की बढ़िया पारी खेली और अख्तर ने 35 रनों का योगदान दिया। हालांकि इनके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर भी नहीं पार कर पाई और बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 155/8 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से मानसी जोशी ने सबसे ज्यादा तीन और देविका वैद्या ने दो विकेट लिए। शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में दीप्ति शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन इसके बाद मोना मेशराम ने कप्तान मिताली राज के साथ बेहतरीन शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 33.3 ओवरों में ही जीत तक पहुंचा दिया। मेशराम ने नाबाद 78 और मिताली राज ने नाबाद 73 रन बनाये और दोनों ने दूसरे विकेट लिए 136 रन जोड़े। मोना मेशराम को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 19 फरवरी को भारत अपने आखिरी सुपर 6 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और ऐसी पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम 21 फरवरी को होने वाले फाइनल मैच के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो टूर्नामेंट जीत भी सकती है। आज के अन्य मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और भारत के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गईं। पाकिस्तान ने एक मैच में आयरलैंड को 86 रनों से हराया और उनका भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है।