दिलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

दिलीप ट्रॉफी में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेला जा रहा मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ समाप्त हो गया। इंडिया रेड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए, तब तक मैच का समय पूरा हो चुका था और मैच समाप्ति की घोषणा कर दी गई। इससे पहले तीसरा दिन खराब आउटफील्ड के भेंट चढ़ गया था अन्यथा कुछ नतीजा आने की सम्भावना जताई जा सकती थी।

इससे पहले इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 444 रन बनाकर इंडिया रेड पर 61 रनों की अहम बढ़त हासिल की। दीपक हूडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों की पारी खेली। उन्हें गोहिल ने ऋषभ पन्त के हाथों कैच कराया। हूडा का साथ जयदेव उनाद्कट ने दिया और शानदार 57 रनों की पारी खेली। कर्ण शर्मा ने 94 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंडिया रेड की शरुआत कुछ अच्छी नहीं रही।सुदीप चटर्जी को उनादकट ने शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद प्रियांक पांचाल और राहुल सिंह ने 19-19 रनों की छोटी पारियां खेल स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन वे भी जल्दी ही आउट होकर चले गए। ऋषभ पन्त ने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए महज 23 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए और रनआउट हो गए। इस दौरान पन्त का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उन्हें दीपक हूडा ने रनआउट किया। बाबा इन्द्रजीत 24 और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे। इंडिया ब्लू के लिए सुरेश रैना ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रैना ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया था, दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तीसरे दिन का खेल खराब आउटफील्ड की भेंट नहीं चढ़ता, तो मैच में नतीजा आने की उम्मीद की जा सकती थी।

संक्षिप्त स्कोर

इंडिया रेड: 383/10, 133/5

इंडिया ब्लू: 444/10

Edited by Staff Editor