SAvIND: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने बदला भारतीय टीम का वीडियो एनालिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरु होने से महज एक दिन पहले ही मैनेजमेंट ने एक बड़ा बदलाव किया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नए वीडियो एनालिस्ट को टीम के साथ जोड़ा है। वर्तमान में काम कर रहे आशीष टुल्ली की जगह सीकेएम धनंजय को अब भारतीय टीम का वीडियो एनालिस्ट बनाया गया है। धनंजय पहले भी भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। इस वक्त वो स्पोर्ट्समेकैनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट हैं जो कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को नई तकनीक और डाटा प्रदान कराती है। ये खबर आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आशीष टुल्ली की जगह धनंजय को क्यों नियुक्त किया गया। कुछ लोगों का मानना है कि टुल्ली टीम मैनेजमेंट का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए उनको हटाया गया है। वहीं दूसरा कारण ये आ रहा है कि धनंजय के पास काफी सारा अनुभव है। इससे पहले वो कई अहम सीरीज और प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। उनकी कपंनी भी करीब 10 साल पुरानी है जिसका काफी नाम है। आपको बता दें धनंजय और भारतीय टीम का नाता काफी पुराना है। साल 2007 में जब भारत ने पहला टी20 विश्व कप जीता था तब वो ही टीम के वीडियो एनालिस्ट थे। 2011 में जब भारतीय टीम ने 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम किया तब भी धनंजय ही वीडियो एनालिस्ट थे। इसके अलावा 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो टीम मैनेजमेंट के साथ जुड़े हुए थे। 2009 में जब भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक बनी तब भी वो मैनेजमेंट का हिस्सा थे। वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी आ रही है कि आशीष टुल्ली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जा रहे हैं। गौरतलब है भारतीय टीम 28 दिसंबर की सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी दोनों देशों के बीच खेली जाएगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम लंबे समय बाद विदेशी सरजमीं पर मैच खेलेगी ऐसे में अनुभवी टीम मैनेजमेंट की जरुरत है। दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को खेलना है और धनंजय का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now