भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा और सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने श्रीलंकाई पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी-अपनी सख्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। गौतम गंभीर ने कहा है कि अर्जुन राणातुंगा अपने बयान को सबूत के साथ पेश करें, वहीँ आशीष नेहरा भी राणातुंगा के बयान से नाखुश हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 2011 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मैच की जांच करने को कहा था। राणातुंगा ने इतनी बड़ी बात कुमार संगकारा के एक बयान के बाद कही थी, जिन्होंने श्रीलंका के 2009 पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल उठाये थे। भारतीय टीम के ओपनर गौतम गंभीर ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "मैं अर्जुन राणातुंगा के बयान से काफी हैरान हूं। वो एक आदर्श क्रिकेटर रहे हैं और एक दिग्गज द्वारा ऐसा कहा जाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को शर्मसार बनाता है। मेरे हिसाब से उन्हें अपने दावों को वापस लेना चाहिए। इससे मुझे काफी निराशा भी हुई है।" टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने कहा, "अर्जुन राणातुंगा को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, जिससे क्रिकेट जगत को शर्मसार बनना पड़े। अगर में 1996 विश्वकप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की जीत का सवाल करूं, तो क्या वो अच्छा स्वाद नहीं है?" उन्होंने कहा, "यह काफी निराश करने वाली बात है। श्रीलंकाई पूर्व कप्तान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें अपनी इन बातों को वापस लेना चाहिए।" गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान स्टेडियम में ही थे और वो श्रीलंका के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे। इससे पहले 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, जहाँ लाहौर में टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था। वैसे किसी भी खिलाड़ी को गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन घायलों की लिस्ट में संगकारा के अलावा महेला जयवर्धने, अजंता मेंडिस, थिलन समरवीरा और थरंगा परनाविताना शामिल थे।