भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड दौरे पर भारत एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है। हालांकि पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले भारतीय टीम हार चुकी है। इस सीरीज के पहले एजबस्टन टेस्ट में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में तो पूरी भारतीय टीम फिसड्डी नजर आई। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज भी रन स्कोर करने नाकाम साबित रहे। दूसरे टेस्ट में भारत को पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रिकॉर्ड था लॉर्ड्स के मैदान पर कम रन स्कोर करने का। ऐसे में आइए जानते हैं लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के जरिए टेस्ट मैचों में स्कोर किए गए पांच सबसे न्यूनतम रन... #5 110 रन, 1967 लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने 22-26 जून 1967 को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला। इस मैच में भारत 110 रन स्कोर ही कर पाया था। फारुख इंजीनियर की कप्तानी में भारत ने यह स्कोर दूसरी पारी में बनाया था। वाडेकर (19) और कुंदरन (47) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सका था। मेजबान इंग्लैंड यह मैच पारी और 124 रन के अंतर से जीत गया था। भारत का लॉड्स के मैदान पर यह पांचवा सबसे कम स्कोर रहा।#4 107 रन, 2018 9-13 अगस्त 2018 को भारत सीरीज के दूसरे टेस्ट में सिर्फ 107 रन ही स्कोर कर पाया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी। लेकिन विराट कोहली की टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाई। लॉर्ड्स के मैदान पर यह भारत का चौथा सबसे कम स्कोर है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और सर्वाधिक स्कोर 29 रन गेंदबाज आर अश्विन ने बनाए थे। भारत इस मुकाबले को पारी और 159 रन से हार गया।#3 96 रन, 1979 2-7 अगस्त 1979 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में सिर्फ 96 रन ही बना सका। लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। हालांकि यह मैच ड्रा हो गया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी श्रीनिवास वेंकटराघवन के हाथों में थी और भारत ने 96 रन पर ऑल आउट होने के साथ ही लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा सबसे कम स्कोर कायम कर दिया।#2 93 रन, 1936 27-30 जून 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन ही बना सकी। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में महाराज ऑफ विजयनगर की हाथ में भारतीय टीम की कप्तानी थी। टीम इंडिया यह मैच 9 विकेट से हार गई थी।#1 42 रन, 1974 20-24 जून 1974 मे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में अजीत वाडेकर के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन स्कोर किए तो जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 302 रन बनाए। भारत को फॉलोआन खेलना पड़ा और भारत की दूसरी पारी महज 42 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। एकनाथ सोलकर (18) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को यह मैच पारी और 285 रनों से गंवाना पड़ा। लेखक: कार्तिक बंसल अनुवादक: हिमांशु कोठारी