20-24 जून 1974 मे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में अजीत वाडेकर के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन स्कोर किए तो जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 302 रन बनाए। भारत को फॉलोआन खेलना पड़ा और भारत की दूसरी पारी महज 42 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। एकनाथ सोलकर (18) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को यह मैच पारी और 285 रनों से गंवाना पड़ा। लेखक: कार्तिक बंसल अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor