इस साल भारतीय टीम ने टी20 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने साल 2017 में कुल 13 मैचेस खेलें जिसमें से 9 टी20 मैचेस में टीम को जीत मिली। साल 2017 में भारत ने इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 20-20 मैचेस खेलें जिसमें से टीम इंडिया वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के पर भी गयी थी। इन मैचेस में कई खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका थी। इस प्रदर्शन के दमपर कई युवा स्टार्स ने टीम में अपनी जगह पक्की की। वहीं इन टी20 मैचों के ज़रिये कई नए खिलाडियों को भी चमकने का मौका मिला। आइये नज़र डालते हैं साल 2017 में भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाडियों पर।